अचानक से युद्ध का मैदान बनी दिल्ली, हकीकत जानकर ठनक जाएगा माथा, देश की राजधानी में ऐसी…

नई दिल्ली. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी गैरकानूनी काम को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. पुलिस पर अक्सर ही लेट-लतीफी और गैरजिम्मेदार रवैया अपनाने के आरोप लगते रहते हैं. इन सबके बीच दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वह आमलोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है. साथ ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए भी लगातार कदम उठाए जाते रहते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार क्रिमिनल पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित थी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने यहां उत्तरी दिल्ली से बिहार के 27 वर्षीय एक खूंखार अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी चंदन राम पर बिहार में हत्या, फिरौती और जमीन कब्जाने के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने रोका तो…
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने चंदन को रोका तो उसने और उसके सहयोगी सुंदर ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाई लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए सूचना देने पर बिहार की मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.

अक्सर आता था नोएडा
पुलिस ने बताया कि सुंदर बिहार में कम से कम तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन बिहार में फिरौती के फोन करने के लिए अक्सर नोएडा जाते रहते थे. अब दिल्ली पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर आपराधिक साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिश करेगी.
.
Tags: Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 11:54 IST