National

ट्रांसजेंडर के लिए टाटा स्टील का बड़ा ऐलान, कई पदों के लिए मांगे आवेदन

देश में रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर एक अनोखी पहल की गई है. टाटा स्टील ने लोगों को शामिल करने के प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने कई पदों के लिए ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इससे होने वाली भर्ती के बाद उम्मीदवारों को अलग अलग जगहों पर नियुक्त किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि इसका मकसद ट्रांसजेंडरों को समाज में सामान्य लोगों की तरह भागीदारी प्रदान करना है.

टाटा कंपनी हर साल 3.5 करोड़ टन का वार्षिक उत्पादन के क्षमता वाली कंपनी है. कपंनी का कहना है कि वह ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्य धाराओं में शामिल करने का प्रयास कर रही है.  कंपनी का कहना है कि उसने जिन आवेदनों को मंगाया है उसके लिए ट्रासजेंडर अंग्रेजी में मेट्रिक्युलेशन , आईटीआई, किसी भी विषय में स्तानक या इंजनियरिंग में डिप्लोमा, की योग्यता होनी होनी चाहे.

कंपनी ने इन योग्यताओं के लिए किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से नहीं सीमित किया है, लेकिन शर्त रखी है कि वह संस्थान एआईसीटी या यूसीजी से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए आवेदन की आखिर तारीख 15 फरवरी बताई गई है. इसके बाद सभी छांटे गए उम्मदीवारों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Employment form Trans genders, Jharkhand, Jharkhand news, Tata steel, Employment, opportunities for trans genders,

टाटा स्टील कंपनी ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन मंगाती रहती है. (फाइल फोटो)

कंपनी ने यह भी बताया कि जरूरत के अनुसार चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या फिर दोनो का प्रावधान हो सकता है. इससे पहले फरवरी 2022 में कंपनी ने 12 ट्रांसजेंडर क्रेन ऑपरेटरों की भरती की थी और उन्हें ओडिशा के कलिंगा नगर संयंत्र में प्रशिक्षण के लिए भेजा था. उसके भी पहले झारखंड के पश्चिम बोकारो में 14 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को खदानो में हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटरों को तौर पर नियुक्त किया था.

टाटा स्टील ने साल 2025 तक अपने 25 फिसदी कार्यबल में विविधता लाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है. कंपनी के कर्मचारी पांच महाद्वीपों को 77 हजार जगहों पर कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों में महिलाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है.  यहां तक कि को माइनिंग विभाग में भी कंपनी ने महिलाओं की भरती की है.

Tags: Bihar Jharkhand News, Tata steel, Transgender

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj