Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत पक्की! बन रहे समीकरण

नई दिल्ली. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 23 फरवरी से होगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. हालांकि, इसकी संभावना है कि भारत इस टेस्ट को जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा लेगा. पिछली बार भी भारत ने यह कारनामा किया था.
साल 2021 में भी इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने आई थी. उस दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने भारत में कुल 4 टेस्ट मैच खेले थे. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. लेकिन भारत ने दूसरा, तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. एक बार फिर कुछ ऐसे ही समीकरण बन रहे हैं. इस बार भी भारत ने सिर्फ पहला मैच गंवाया है. इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट जीता है. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम 2021 वाले कारनामे को दोहरा पाती है या नहीं.
‘मैंने अपने करियर में इतने छक्के नहीं लगाए, जितने यशस्वी ने…’ 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का बयान
Ind vs Eng: भारत के 2 धुरंधरों की तारीफ में उतरे सचिन तेंदुलकर, कहा- मैंने पारी मिस कर दी लेकिन…
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जिसे मेहमान टीम ने अपने नाम किया था. भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले को 106 रन से अपने नाम किया. अब तीसरे टेस्ट में भी भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
रांची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतर सकती है. जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देकर मैनेजमेंट मुकेश कुमार या आकाश दीप को मौका दे सकती है. वहीं, रजत पाटीदार की जगह केएल राहुल आ सकते हैं.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
.
Tags: Ben stokes, India Vs England, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 06:06 IST