67 साल के बीमार बुजुर्ग से 65 लाख का फ्रॉड….लड़की ने बात की थी, 11बार में खाता खाली, तरीके से सब हैरान | Girl committed fraud by making video in the name of health checkup, withdrew Rs 65 lakh from old man’s account

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले 67 साल कि बुजुर्ग को काफी समय से टॉयलेट की प्राब्लम है। यूरिन पास करने में कठिनाई होने के कारण डॉक्टर्स ने उनके यूरिन की नलकी लगाई है, साथ ही दवाईयां भी जारी हैं। करीब पंद्रह दिन पहले बुजुर्ग के पास किसी हैल्थ केयर कंपनी से किसी भावना का फोन आया। उसने कहा कि किसी भी तरह की हैल्थ इश्यू हो हमारी कंपनी उसे सॉल्व करती है। बुजुर्ग ने कहा कि यूरिन का इश्यू है और नलकी हमेशा साथ रखनी पड़ती है।
ऐसे में भावना ने कहा कि वह वीडियो कॉल कर रही है, उस पर एक वीडियो बनाकर अपने सीनियर को डाल देगी और वे इस बीमारी के अनुसार खर्च और दवा के बारे में जानकारी दे देंगे। वीडियो कॉल करने के बाद इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया गया। उसके बाद भावना ने कहा कि जल्द ही दूसरा कॉल आएगा। दूसरा कॉल आया भी…..। वह किसी राहुल कुमार का था और उसने कहा कि मैं यू ट्यूब का काम देखता हूं। आपका कोई नग्न वीडियो यू ट्यूब पर डाला गया है। उसे हटाने का कुछ खर्च देना होगा, नहीं तो यह पूरे देश में फैल जाएगा और आपकी बदनामी होगी। बुजुर्ग को काफी डरा दिया गया।
बुजुर्ग इस घटना से सदमे में आ गए। उन्होनें अपने एसबीआई अकाउंट के जरिए 11 बार में करीब 65 लाख रूपए ठगों को दिए, लेकिन उनका पैसा मांगना खत्म नहीं हुआ। आखिर जब अकाउंट खाली हो गया तो बुजुर्ग ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी। परिवार को पता चला तो हर कोई स्तब्ध रह गया। अब पुलिस को सूचना दी गई है। जिन नंबरों से कॉल आए वे सभी फोन नंबर स्वीच ऑफ हैं।