RBSE 10th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम सेंटर जानें से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

RBSE Rajasthan Board 10th Exam 2024: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक चलेंगी. आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले दिन अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी, उसके बाद क्रमशः 12 मार्च और 16 मार्च को हिंदी और सोशल साइंस का पेपर होगा. परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होंगी. 75% या उससे अधिक विकलांगता वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा.
कक्षा 10 राजस्थान बोर्ड 2024 की परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त होंगी. छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईआर हॉल टिकट में उल्लिखित रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. देर से आने वालों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की आरबीएसई 2024 परीक्षा डेटशीट की घोषणा करते हुए बोर्ड ने छात्रों और अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और नकल के खिलाफ चेतावनी दी. इसमें कहा गया, “बोर्ड परीक्षाओं में नकल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हो रहे हैं. कक्षा 12वीं के लिए परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हुईं और 4 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड अधीक्षक/निरीक्षकों/निरीक्षकों की नियुक्ति करेगा और परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार द्वारा किसी भी नकल की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें…
नीट के लिए रेगलुर पढ़ाई जरूरी नहीं! अब ओपन स्कूल वाले भी दे सकेंगे NEET, जानें तमाम डिटेल
भेल में नौकरी की है तलाश, तो ITI, 10वीं पास करें आवेदन, बेहतरीन पाएं सैलरी
.
Tags: Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 15:59 IST