Entertainment
कौन हैं क्रिस्टीना पिस्जकोवा? 112 देशों की सुंदरियों को हराकर बनीं मिस वर्ल्ड

Who Is Krystyna Pyszkova: चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 100 से ज्यादा सुंदरियों को पछाड़कर 71वें मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2024 का भव्य समारोह मुंबई में आयोजित हुआ. इस प्रतियोगिता में क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 112 कंटस्टेंट को मात देकर मिस वर्ल्ड का ताज पहना है. जानिए मिस वर्ल्ड बन चुकीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा कौन हैं.