Rajasthan

अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर पर दिया कुमारी का बड़ा बयान, कहा – राजस्थान के इन 6 जिलों की होगी सीधी कनेक्टिविटी | Amritsar Jamnagar Corridor Diya Kumari Big Statement Said Rajasthan These 6 Districts Direct Connectivity

दिया कुमारी ने पीएम मोदी व नितिन गडकरी का जताया आभार

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि पिछले 10 वर्षों में देश के सड़क नेटवर्क का बहुत तेजी से विस्तार हुआ है। दिल्ली-मुम्बई वडोदरा एक्सप्रेस वे और अमृतसर-जामनगर इकनोमिक कॉरिडोर सहित कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लाभ प्रदेश को मिला है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार जताया।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल कस्वां की आई पहली और बड़ी प्रतिक्रिया

देश के विकास का मूल आधार होती हैं अच्छी सड़कें

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी देश के विकास का मूल आधार होती है। देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए केन्द्रीय बजट में इस हेतु 11.11 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में भी डबल इंजन सरकार तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। राज्य बजट में स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।

एक नजर – 6 लेन अमृतसर-जामनगर इकनोमिक कॉरिडोर

1- लगभग 22 हजार 500 करोड़ की लागत से अमृतसर को बंदरगाह शहर जामनगर से जोड़ने वाला 917 किलोमीटर लम्बे 6 लेन एक्सेस नियंत्रित अमृतसर जामनगर इकनोमिक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। इसका लगभग 637 किलोमीटर हिस्सा प्रदेश के हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों से होकर गुजर रहा है।

2- इस परियोजना के 637 किलोमीटर के 23 पैकेज राजस्थान में है। जिनमें से 502 किलोमीटर लम्बाई के 18 पैकेज का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किये जा चुके है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने इस परियोजना के लगभग 53 किलोमीटर लम्बाई के 1799 करोड़ की लागत के 2 पैकेज (डबवाली, सिरसा-पीलीबंगा, हनुमानगढ़) का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें

अशोक गहलोत का पीएम मोदी से सवाल, कब कम होगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत, SBI पर भी साधा निशाना

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj