Rajasthan Paper Leak: महिला अभ्यर्थी भी कर रहीं जबरदस्त ‘फर्जीवाड़ा’, इन पांच जिलों की महिलाएं कुछ ज्यादा आगे | Rajasthan Female candidates are also doing ‘fraud’ in paper leak

557 संदिग्धों में 314 सिर्फ पांच जिलों के
आयोग ने हाल में राज्य के 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों को • चिह्नित किया था। इनमें से सांचौर के 129, बांसवाड़ा के 99, जालोर के 27, करौली के 28 और डूंगरपुर के 31 (कुल 314 ) अभ्यर्थी हैं। शेष 243 अभ्यर्थी अन्य जिलों के हैं।
प्राध्यापक हिंदी परीक्षा -2022
प्राध्यापक हिंदी (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी भर्ती 2022 में सांचौर जिले की अभ्यर्थी कमला कुमारी और ब्रह्माकुमारी ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी के फर्जी लैटर हैड के अलावा शपथ पत्रों से गुमराह किया। दोनों ने कभी ई-मित्र संचालक की गलती बताई तो कभी खुद को गंभीर बीमार – सूचना देरी से मिलने का बहाना बनाया, लेकिन आयोग ने दोनों का फर्जीवाड़ा पकड़ लिया।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती – 2022
वर्ष 2022 में उदयपुर में सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती के पेपर लीक मामले में 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पुरुषों संग महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती 2022 करीब 15 से ज्यादा अभ्यर्थियों को डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में पकड़ा। अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्रों में फोटो बदल अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाए ।