OTT Web Series: मार्च के लास्ट वीक में धूम मचाने को तैयार है ये वेब सीरीज,देखें लिस्ट | Watch patna shukla to operation valentine on ott march 2024

पटना शुक्ला (Patna Shukla)
पटना शुक्ला 29 मार्च को हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज होगी। फिल्म में रवीना टंडन (Raveena Tandon) लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म रोल नंबर से जुड़े शिक्षा घोटाले पर आधारित है। इस फिल्म का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)
कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी पूरी पलटन के साथ लौटने वाले हैं। टीवी पर लोगों को अपना दिवाना बनाने के बाद कपिल ओटीटी (OTT) पर धमाकेदार एंट्री करेंगे। इस बीच कपिल शर्मा (Kapil sharma) के इस अपकमिंग शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सिनेमा से लेकर खेल जगत की हस्तियों की झलक देखने को मिल रही है।
ऑपरेशन वैलेंटाइन (Operation Valentine)
भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की कहानी पर एक अच्छी फिल्म बनाई है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। ये फिल्म 29 मार्च प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
द ब्यूटीफुल गेम (The Beautiful Game)
ये वेब सीरीज 29 मार्च को ओटीटी (OTT) पर रिलीज होगी। आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।