बाड़मेर में कौन मारेगा बाजी? मुश्किलों में फंसी बीजेपी, रविंद्र भाटी ने ठोक दी चुनावी ताल

बाड़मेरः आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हर कोई तैयारी में जुटा है और चुनावी ताल ठोक रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाटी ने इसका ऐलान किया. फिलहाल वो बाड़मेर के विधानसभा शिव से निर्दलीय विधायक हैं. रविंद्र भाटी की लोकप्रियता युवाओं में अच्छी खासी है. हालांकि भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बता दें कि रविंद्र भाटी राजपूत समुदाय से आते हैं और उनके चुनाव लड़ने पर बीजेपी के परंपरागत राजपूत वोट बैंक में सेंध लग सकती है. उधर कांग्रेस ने भी बाड़मेर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर में 2014 के लोकसभा चुनाव वाली लड़ाई देखने को मिल सकती है. जब जसवंत सिंह के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था और बीजेपी फंस गई थी. हालांकि रविंद्र भाटी के चुनाव ना लड़ने से मनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने काफी कोशिश की थी. लेकिन वह नहीं माने और अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
.
Tags: Barmer news, Loksabha Election 2024
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 07:34 IST