Entertainment

ट्रेजेडी क्वीन Meena Kumari के बालों की ताबीज बनवाते थे फैंस, जन्म से लेकर मौत तक जिंदगी में सिर्फ दर्द ही दर्द | Meena Kumari death anniversary tragedy queen her life was full of pain know unknown facts about him

meena_kumariचकाचौंध की दुनिया से लेकर पर्सनल जिंदगी तक मीना कुमारी को सिर्फ दर्द मिला। कहते हैं की उन्हें शूटिंग के दौरान रोने के लिए आंखों में ग्लिसरीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ती थी। मीना कुमारी की जिंदगी ट्रेजेडी से भरी थी। जन्म से लेकर मौत तक वो सिर्फ दर्द में रहीं।
यह भी पढ़ें

जब Ranbir Kapoor कर बैठे थे ये बड़ी गलती, ऋषि कपूर ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

पैदा होते ही पहुंची अनाथ आश्रम मीना कुमारी का तकलीफ से वास्ता उनकी पैदाइश के साथ ही पड़ गया। जन्म के चंद घंटों बाद ही पिता उन्हें अनाथ आश्रम छोड़ आएं। उनकी मां अपनी नवजात बच्ची को देखने के लिए बिलखती रहीं। मां को तड़पता देख उनके पिता को उन्हें वापस लाना पड़ा। लेकिन सारी उम्र वो मीना से नफरत ही करते रहे।

meena_kumariफैंस बालों का ताबीज बना लेते थे मीना कुमारी का स्टारडम और फैन फॉलोविंग ऐसी थी की उनके फैंस उनके टूटे हुए बालों की ताबीज बना लिया करते थे। वहीं पर्सनल लाइफ में मीना कुमारी उतनी ही बदकिस्मत थी। उन्हें कभी पिता की नफरत मिली तो कभी पति की पिटाई। इन सबसे तंग आकर मीना कुमारी ने शराब पीना शुरू कर दिया और एक दिन यही शराब उन्हें ले डूबी।
meena_kumari13 साल की उम्र में छूटा मां का दामन साल 1946 में मीना को फिल्म ‘बच्चों का खेल’ में बतौर हीरोइन का काम मिला। उस वक्त उनकी उम्र महज 13 साल थी। हीरोइन बनकर वो बहुत खुश थी। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। साल भर ही बीते थे की उनकी मां का निधन हो गया।

पिता से नफरत और पति से मिली पिटाई मीना कुमारी की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही। मीना कुमारी 15 साल बड़े डायरेक्टर कमाल अमरोही को चाहने लगी थी। लेकिन उनके इस रिश्ते से पिता खुश नहीं थे। उनपर पहरा लगा दिया। लेकिन दोनों एक दूसरे को खत भेजकर बातें किया करते थे।

14 फरवरी 1952 को मीना कुमारी ने मौका देखकर महज 2 घंटे में कमाल के साथ शादी कर ली। चोरी-छिपे शादी करने के बाद मीना कुमारी पिता के साथ ही रहती थी। लेकिन एक दिन जब इस बात का पता उनके पिता को चला तो उन्होंने तलाक का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

अंत में उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद मीना कमाल के पास चली गईं। लेकिन पति ने भी साथ रहने के लिए लंबी चौड़ी शर्तों की लिस्ट बता दी। हार मानकर मीना ने शर्तें मान ली और कमाल के साथ रहने लगी। लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी भी सुकून भरी नहीं थी। वहां भी उन्हें तकलीफों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

Latest Bollywood News

दो रुपए के लिए पति से हुआ झगड़ा शादी के बाद मीना जो कुछ भी कमाती थी उसका हिसाब उनके पति कमाल रखते थे। एक दिन मालिशवाली के दो रुपए बढ़ाने को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। फिल्म मैं चुप रहूंगी की शूटिंग के समय नरगीस ने मीना कुमारी के कमरे से चीखने की आवाज सुनी। कुछ देर बाद उनके पति कमरे से बाहर आते दिखे। अगले दिन नरगिस ने मीना का चेहरा बुरी हालत में देखा। उनके पति उनकी जासूसी भी करवाते थे।

meena_kumari_alcoholडेटॉल की बोतल में पीती थी शराब शराब की लत कुछ इस तरह मीना कुमारी को लगी की उनकी जान पर बन आई। उनके पति जानते थे कि शराब की वजह से उनकी हालत खराब होती जा रही है। उन्होंने मीना को बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मानी। एक दिन कमाल ने देखा की उनके बाथरूम में डेटॉल की बोतल में शराब रखी हुई है।

मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत से तीन दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इस तरह मीना कुमारी के जीवन अंत हो गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj