ट्रेजेडी क्वीन Meena Kumari के बालों की ताबीज बनवाते थे फैंस, जन्म से लेकर मौत तक जिंदगी में सिर्फ दर्द ही दर्द | Meena Kumari death anniversary tragedy queen her life was full of pain know unknown facts about him


जब Ranbir Kapoor कर बैठे थे ये बड़ी गलती, ऋषि कपूर ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
पैदा होते ही पहुंची अनाथ आश्रम मीना कुमारी का तकलीफ से वास्ता उनकी पैदाइश के साथ ही पड़ गया। जन्म के चंद घंटों बाद ही पिता उन्हें अनाथ आश्रम छोड़ आएं। उनकी मां अपनी नवजात बच्ची को देखने के लिए बिलखती रहीं। मां को तड़पता देख उनके पिता को उन्हें वापस लाना पड़ा। लेकिन सारी उम्र वो मीना से नफरत ही करते रहे।


पिता से नफरत और पति से मिली पिटाई मीना कुमारी की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही। मीना कुमारी 15 साल बड़े डायरेक्टर कमाल अमरोही को चाहने लगी थी। लेकिन उनके इस रिश्ते से पिता खुश नहीं थे। उनपर पहरा लगा दिया। लेकिन दोनों एक दूसरे को खत भेजकर बातें किया करते थे।
14 फरवरी 1952 को मीना कुमारी ने मौका देखकर महज 2 घंटे में कमाल के साथ शादी कर ली। चोरी-छिपे शादी करने के बाद मीना कुमारी पिता के साथ ही रहती थी। लेकिन एक दिन जब इस बात का पता उनके पिता को चला तो उन्होंने तलाक का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
अंत में उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद मीना कमाल के पास चली गईं। लेकिन पति ने भी साथ रहने के लिए लंबी चौड़ी शर्तों की लिस्ट बता दी। हार मानकर मीना ने शर्तें मान ली और कमाल के साथ रहने लगी। लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी भी सुकून भरी नहीं थी। वहां भी उन्हें तकलीफों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Latest Bollywood News
दो रुपए के लिए पति से हुआ झगड़ा शादी के बाद मीना जो कुछ भी कमाती थी उसका हिसाब उनके पति कमाल रखते थे। एक दिन मालिशवाली के दो रुपए बढ़ाने को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। फिल्म मैं चुप रहूंगी की शूटिंग के समय नरगीस ने मीना कुमारी के कमरे से चीखने की आवाज सुनी। कुछ देर बाद उनके पति कमरे से बाहर आते दिखे। अगले दिन नरगिस ने मीना का चेहरा बुरी हालत में देखा। उनके पति उनकी जासूसी भी करवाते थे।

मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत से तीन दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इस तरह मीना कुमारी के जीवन अंत हो गया।