बेटी हुई लापता तो पिता पहुंचा तांत्रिक के पास, उपाय के नाम पर मंगवाया घी-तेल, फिर शुरू किया ये तमाशा…
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले की तारानगर इलाके से लापता हुई एक लड़की को वापस घर लाने के नाम पर तांत्रिक द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. इस तांत्रिक ने खोई हुई बेटी को उसके परिवार से फिर मिलाने के नाम पर हजारों रुपयों की ठगी कर डाली. तांत्रिक द्वारा की गई तंत्र विद्या के बाद भी जब बेटी घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने तांत्रिक और उसके साथी के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
तारानगर थाने के हैड कांस्टेबल महेशचंद्र ने बताया कि पुनरास गांव के भंवरलाल ने रिपोर्ट दी कि 26 सितंबर 2023 को उसकी बेटी घर से गायब हो गयी थी. उसको काफी तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिली. इस पर पुनसीसर गांव निवासी कृष्ण कुमार ने भंवरलाल को बताया कि वह एक मौलवी को जानता है कि जिसके पास तांत्रिक विद्या है. वह तांत्रिक विद्या से उसकी बेटी को वापस घर बुला देगा.
51 हजार रुपये लगेंगे बेटी को वापस लाने में
उसके कुछ दिनों बाद कृष्ण कुमार अपने साथ राजीयासर गांव निवासी मौलवी अब्दुल रहमान को उसके घर लेकर आया. मौलवी ने कहा कि 51 हजार रुपये लगेंगे. वह लड़की को घर बुला देगा. उनकी बातों में आकर भंवरलाल ने उसे अलग अलग बार में 11 हजार, छह हजार, दस हजार और 30 हजार रुपये कभी नगद तो कभी ऑनलाइन दे दिए. इसके अलावा छह किलो देशी घी, पांच किलो चावल, पांच किलो सरसों का तेल, दो किलो मोठ और दो किलो मूंग भी दे दिया.
तांत्रिक बोला-बेटी अपने आप मजबूर होकर घर आ जायेगी
मौलवी अब्दुल रहमान तीन बार उसके घर आया और तांत्रिक विद्या करता रहा. उसने कहा कि उसने तांत्रिक विद्या से ऐसा प्रबंध कर दिया है कि उसकी बेटी अपने आप मजबूर होकर घर आ जायेगी. लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि कृष्ण कुमार लुहार और मौलवी अब्दुल रहमान ने आपसी षड़यंत्र रचकर उससे 57 हजार रुपये और अन्य सामान हड़प लिया. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 13:34 IST