Using phone in toilet can be fatal aerosol bacteria attack know prevention – News18 हिंदी

विशाल झा /गाज़ियाबाद: मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. दिनभर लोग अपने फोन में कुछ न कुछ करते दिख जाते हैं. इतना ही नहीं, कई लोग तो टॉयलेट रूम में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं. अगर ये आदत आपमें भी है तो इसे तुरंत सुधार लें. नहीं तो, आप गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं.
टॉयलेट एक ऐसी जगह है, जहां कई प्रकार के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. इस दौरान अगर आप फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये बैक्टीरिया उससे चिपक जाते हैं. इसके बाद फोन से निकलकर ये बैक्टीरिया आपके शरीर में जगह बना लेंगे. इससे आप बीमार हो सकते हैं. आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो सकती है. इसके लिए संतोष अस्पताल की मेडिसिन हेड डॉक्टर नेहा गुप्ता ने क्या राय दी है, आइए जानें.
एरोसोल बैक्टीरिया से है खतरा
डॉक्टर नेहा बताती हैं कि वॉशरूम में एरोसोल नाम का बैक्टीरिया होता है. यह वायरस काफी खतरनाक होता है. इसलिए इस वायरस के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है. यह बैक्टीरिया बाथरूम के दरवाजे, आपके फोन और खिड़की आदि पर भी आसानी से चिपक सकते हैं. इसलिए सबसे जरूरी है कि वॉशरूम में फोन ले जाने से बचना चाहिए. इसके अलावा हाथ धोने के बाद हमें अपने फोन को भी सेनेटाइज करना चाहिए.
हैंड हाइजीन से दूर भगाएं इंफेक्शन
सबसे पहले हैंड हाइजीन काफी ज्यादा जरूरी है. कई लोगों की आदत होती है कि वह रेस्ट रूम को इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथ नहीं धोते हैं, जो काफी डरने वाली स्थिति है. कई लोग बाहर खाना खाने के लिए बैठ जाते हैं. लेकिन, अपना हाथ नहीं धोते हैं. आपको अपने पास एक छोटा हैंड सैनिटाइजर हमेशा रखना चाहिए. इसके साथ ही हाथ धोने की अपनी एक अलग विधि होती है. उस विधि को भी आपको फॉलो करना जरूरी है.
चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
गाजियाबाद में इन दिनों दस्त और उल्टी के मामले बढ़ गए हैं. पहली नजर में देखने पर यह गर्मी का प्रकोप लगता है. लेकिन, जब बॉडी में ब्लड कल्चर टेस्ट होता है तो इन्फेक्शन निकलता है. इसलिए जरूरी है कि अपने आपको स्वच्छ रखें. जिले की सरकारी और निजी अस्पतालों में महीने में 9 से 11 ऐसे ही इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं.
NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…
.
Tags: Ghaziabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 15:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.