राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर में सरपट दौड़ रहा मतदान, छप्पर फाड़ वोटिंग से कई दिग्गजों की फूली सांसें

जयपुर. राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी और हॉट सीट मानी जा रही बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत सरपट दौड़ रहा है. यहां दोपहर 1 बजे तक मतदान का आंकड़ा पचास फीसदी के करीब पहुंच गया है. राजस्थान के सबसे गर्म इलाके की इस सीट पर सियासी पारा जोरदार तरीके गरमाया हुआ है. सुबह सात बजे से शुरू हुई पोलिंग के पहले छह घंटों में दोपहर 1 बजे बाड़मेर में छप्पर फाड़ 47.38 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वोटिंग के इस आंकड़े से राजनीतिक विशेलेषक भी हैरान हैं.
बाड़मेर राजस्थान की वह एकमात्र सीट है जहां पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में सीधा नहीं है. बल्कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है. राजस्थान के तपते धोरों वाली यह वह लोकसभा सीट है जहां महज 26 साल के युवा नेता रविन्द्र भाटी ने निर्दलीय ताल ठोककर बीजेपी और कांग्रेस की सांसें फूला रखी है. भाटी की नामाकंन रैली, सभाओं और रोड़ शो में उमड़ी भीड़ से सूबे के राजनीतिक विश्लेषक हैरान हो गए थे.
निर्दलीय भाटी ने यहां बदल दिए सियासी समीकरण
बीजेपी ने यहां से अपने केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतार रखा है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी से पाला बदलकर आए उम्मेदाराम बेनीवाल पर दांव खेला है. इन दोनों को चुनौती देने के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र भाटी ने मोर्चा खोला तो यहां की सियासत के समीकरण ही बदल गए. भाटी ने हाल ही में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ा था. भाटी ने यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों पछाड़ते हुए अपनी जीत दर्ज कराई थी.
सबसे कम मतदान टोंक-सवाई माधोपुर में हुआ
उससे पहले भाटी जोधपुर विश्वविद्यालय के पहले ऐसे छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं जिन्होंने वहां बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत का डंका बजाया था. अब लोकसभा चुनाव में भाटी बाड़मेर के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाकर देशभर में चर्चित कर दिया है. दोपहर 1 बजे तक राजस्थान में सबसे कम वोटिंग टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में हुई है. वहां 1 बजे तक महज 34.66 फीसदी मतदान हुआ है. राजस्थान में आज 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
.
Tags: Barmer news, Jaipur news, Loksabha Election 2024, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 14:30 IST