घरवालों ने बेटी की मोहब्बत को बनाया ‘सूर्पनखा’, चाक़ू से काट दी नाक, लव मैरिज करने से थे खफा

आज दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. कहते हैं कि समय के साथ लोगों की सोच में बदलाव आ गया है. हालांकि, ये बात कितनी सच है, इसका पता समय-समय पर चलता रहता है. भारत में आज भी कई लोगों के लिए प्रेम विवाह कलंक की तरह लगता है. अगर परिवार में किसी ने लव मैरिज कर लिया तो उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है. ऐसे में माता-पिता अपने बेटे-बेटी की इस हरकत की सजा देने से भी बाज नहीं आते.
हाल ही में ऐसी ही सजा मिली एक बेटी को, जिसके पति की नाक उसके घरवालों ने चाक़ू से काट दी. बताया जा रहा है कि एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. युवती के परिजनों को ये बात नागवार गुजरी. उन्होंने साजिश के तहत अपनी बेटी और उसके पति से साथ चलने को कहा. दोनों परिजनों के झांसे में आ गए और उनके साथ चल दिए. बस यहीं उनसे सबसे बड़ी गलती हो गई.
बेटी ने की थी लव मैरिजट्रांसपोर्ट नगर पुलिस के अनुसार जोधपुर के झंवर गांव निवासी चेलाराम टांक (23) ने 18 अप्रेल को अपने ही गांव की लड़की से लव मैरिज की थी. जयपुर पुलिस के सामने पेश होकर दोनों ने शादी की सहमति जताई थी. इसके बाद उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली. अप्रैल महीने में चेलाराम पत्नी को लेकर पाली के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में अपने भाई के परिवार के साथ किराए के मकान में रहने लगा. युवती के परिजनों को जब चेलाराम के पाली की इंद्रा कॉलोनी में रहने की जानकारी मिली तो गुरुवार रात 9 बजे वो यहां आए और चेलाराम और उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ जोधपुर के लिए लेकर रवाना हो गए.
दी ऐसी सजाबीच रास्ते में पाली-जोधपुर हाईवे पर लड़की के परिजनों ने चेलाराम से मारपीट की और झंवर तक मारते-पीटते ले गए. झंवर गांव के नजदीक चाकू से लड़के की नाक काट दी. इसके बाद रात 11 बजे हाथ-पैर तोड़कर गांव में एक पेड़ के नीचे गंभीर हालत में तड़पता छोड़कर युवती को अपने साथ ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर घायल युवक को इलाज के लिए परिजन जोधपुर के माथुरादास माथुर अस्पताल ले गए. घायल चेलाराम की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस शुक्रवार सुबह पाली की इंद्रा कॉलोनी पहुंची और किराए के मकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.आरोपियों की तलाश को लेकर स्पेशल टीम को रवाना कर दिया गया है.
Tags: Brutal crime, Love affair, Love marriage, Shocking news
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:10 IST