Entertainment
सिख परिवार में जन्मी ये हीरोइन, तलाकशुदा हीरो संग रहा अफेयर, फिर बनी मुस्लिम

हाल के सालों में भारत देश में लव जिहाद के कुछ ज्यादा ही मामले सामने आ रहे हैं लेकिन वहीं भारतीय सिनेमा में दो समुदाय के लोगों का भी आपस में काफी अच्छा मेल- जोल है. जहां पर आपको ऐसे कपल मिल जाएंगे जो एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते हैं. और जो अलग भी हुए हैं वो आपसी सहमति से ही हुए न कि किसी तरह के साम्प्रदायिक विवाद के कारण. बहरहाल, यहां हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो एक नहीं बल्कि 3 धर्मों से जुड़ी है और वो हर एक रिलीजन का सम्मान भी करती है. उनका जन्म सिख फैमिली में हुआ और फिर एक हिंदू लड़के से भी उनका रिश्ता हुआ लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है. आज उस अभिनेत्री की बेटी भी पर्दे पर राज करती है और वो भी अपनी मां की तरह ही सभी धर्मों का सम्मान करती है.