महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 7 मई से एडमिशन शुरू, लॉटरी से निकलेगा नाम, समझें पूरी प्रक्रिया
करौली. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए 7 मई से एडमिशन शुरू हो जाएंगे. शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने प्रवेश के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार अभिभावक अपने बच्चों का राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सीधे पहली कक्षा में प्रवेश करवा सकेंगे. इसके लिए अभिभावक 7 मई से 12 मई तक अपने बच्चों का आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.
लॉटरी से तय होगा नाममहात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में छात्रों का सलेक्शन लॉटरी के जरिए जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 12 मई है. 13 मई को संस्था प्रधान स्कूल में कक्षावार रिक्त सीटों की सूचना बोर्ड पर लगा देंगे और 14 मई को प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. 15 मई को चुने गए बालकों की सूची जारी होने के बाद 16 मई को छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और 17 मई से क्लास शुरू हो जाएंगी.
ऐसे मिलेगा दाखिलासीबीईओ पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया बाल वाटिका वाले स्कूलों में नर्सरी की सभी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा और जिन स्कूलों में बाल वाटिका नहीं हैं उन स्कूलों में शुरुआती प्रथम कक्षा में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. नर्सरी और पहली कक्षा को छोड़ अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले बालकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो फिर आवेदन मांगे जाएंगे.
ऑफलाइन करें आवेदनमहात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है. अभिभावक उनके जिलों में संचालित इंग्लिश मीडियम राजकीय स्कूलों में 6 मई को प्रवेश विज्ञप्ति जारी होने के बाद 7 मई से 12 मई तक फॉर्म लेकर जमा कर सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 20:21 IST