Dust storm begins in Rajasthan, IMD issues heat wave alert in 12 districts from May 9 – हिंदी
राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शुष्क मौसम के साथ अब गर्मी के तेवर तीखे हो गए है. दो दिन से पारा 40 डिग्री के पार होने से हवा में तपिश बढ़ती जा रही है. जिससे जनजीवन पर सीधा असर पड़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 48 घंटों तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा तक रहने के आसार है. इससे लू चलने की आशंका है.
सोमवार को 12 शहरों में पारा 42 डिग्री के पार रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और कोटा का दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कोटा 42.9, बाड़मेर 42.9, श्रीगंगानगर 42.8, जालौर 42.8 में सर्वाधिक तापमान रहा. विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गर्म हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा. कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है.
हीटवेव का अलर्टराजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधियों के चलने का दौर शुरू हो गया है. तापमान में नमी का स्तर गिरने के कारण लोगों को पंखों और कुलर में भी तेज गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में 9 मई से हीटवेव का अलर्ट है. इस अलर्ट के अनुसार जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, कोटा और बारां में हीटवेव का असर रहेगा.
अधिकतम तापमान पूर्वानुमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार आगामी 72 घंटों में राज्य के अधिकांश संभागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री वृद्धि होने की सम्भवना है. 7 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में 43-45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. वहीं 8 से 10 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री दर्ज होने व लू चलने की संभावना है.
Tags: Local18, Mausam News, Weather news
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 08:35 IST