Entertainment
पहले बनी बिना शादी के मां, अब दूसरे बच्चे की तैयारी में TV क्वीन!

एकता कपूर कई बार ये जाहिर कर चुकी हैं कि उनके जीने का उद्देश्य उनके बेटे रवि के होने के साथ अब पूरा हो गया है. एक शानदार प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां भी हैं. हाल ही में उनको लेकर खबरें आईं कि एकता एक बार फिर मां बनने का सोच रही हैं, क्योंकि उनके बेटे रवि को भाई या बहन किसी की साथ चाहिए. क्या सच में TV क्वीन दूसरी बार मां बनने की प्लानिंग में हैं, चलिए आपको बताते हैं…