Entertainment
जब नहीं बन पाए हीरो, पर्दे पर निभाए अजीबोगरीब किरदार, बन गए एक्टिंग के सरताज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में शामिल है. उन्होंने पर्दे पर एक से एक उम्दा किरदार निभा हर बार अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. अभिनय के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ से पास आउट होने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने का सपना लिए मुंबई पहुंचे और इंडस्ट्री में नाम कमाने के संघर्ष में जुट गए.