Entertainment
सुपरहिट सीरियल, चमचमाता करियर, फिर भी सुपरहिट शो का एक्टर 26 दिनों तक…
मुंबई. चमचमाता करियर और सुपरहिट शो, साथ ही भरपूर शोहरत फिर भी सफलता के पीछे की कड़वाहट ने जिंदगी का जश्न छीन लिया. टीवी की दुनिया के टीआरपी किंग शो का पॉपुलर किरदार निभाने वाले एक्टर को अचानक ही सफलता का चरम कड़वा लगने लगा. वास्तविक जिंदगी की कड़वी सच्चाई से दो-चार करने में सांसे फूलने लगीं. इसके बाद इस एक्टर ने अपना फोन दिल्ली में फेंका और सन्यासी की तरह 26 दिनों तक हिंदुस्तान के शहरों की धूल फांकता रहा. इतना ही नहीं मंदिरों और गुरुद्वारों में सन्यासी की जिंदगी गुजारने वाले इस एक्टर को पुलिस ढूंढती रही.