Alwar’s daughter broke all records, Prachi topped in Rajasthan
रवि पायक/अलवर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं वाणिज्य, विज्ञान और कला का रिजल्ट जारी हो चुका हैं. 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के साथ ही इसमें बेटियों ने परचम लहराया है. अलवर खैरथल के एकरोटिया गांव की रहने वाली बेटी प्राची सोनी ने सभी रिकॉर्ड को धराशायी करते हुए राजस्थान प्रदेश में टॉप किया है. इसमे सबसे बड़ी खास बात यह हैं कि प्राची ने हर सब्जेक्ट में शतप्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छोटे से गांव की रहने वाली प्राची के सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आए हैं. ऐसे में अलवर की बेटी ने इतिहास रच दिया है. प्राची ने इस सफलता का क्रेडिट उसने अपने शिक्षकों और परिवारजन को दिया है.
प्राची ने कहा कि मैं पहले टीवी में देखती थी कि स्टूडेंट के 100 में से 100 अंक आते हैं, उसके बाद से ही मैंने भी ठाना कि मैं टॉप करूंगी और जिसके बाद से कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं भी कर सकती हूं. प्राची ने कहा कि पढ़ाई तो करनी थी लेकिन इसमें सबसे जरूरी होता है मार्गदर्शन जो मेरे शिक्षकों ने मुझे दिया. उन्होंने मुझे पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मेरी मदद की. मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी. लेकिन इतना नहीं पता था कि सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आएंगे.
यह भी पढ़ें- पहले प्यार फिर शादी बाद में बने बिजनेस पार्टनर, स्ट्रेस नाम से शुरू किया स्टार्टअप, आज लाखों में हो रही कमाई
पढ़ाई में पार्टनरशिप सबसे ज्यादा जरूरीप्राची ने कहा कि मैं आईएएस बनना चाहती हूं. उनके पिता का नाम नरेंद्र कुमार सोनी है तो माता का नाम बेबी है. प्राची एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी और शुरुआत से ही लगातार मैंने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी और पढ़ाई के अलावा किसी अन्य चीज को प्राथमिकता नहीं दी. हमेशा पढ़ाई पर मेरा फोकस रहता था. प्राची की मां बेबी हाउसवाइफ है. जबकि पिता बैंक में नौकरी करते हैं. प्राची ने अन्य युवाओं व छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि जो लोग लगातार पढ़ाई कर रहे है. लेकिन उसके बाद भी अच्छा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं. उन लोगों को अपने शिक्षकों की मदद लेनी चाहिए. उनका मार्गदर्शन लेने में ही सफलता मिलती है. जो शिक्षक कहते हैं उसे मानना जरूरी होता है और उसको ही फॉलो करके आप जीवन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं.
Tags: 12th results, Bhilwara news, Board Results, Education news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:40 IST