घर पर लगवाना CCTV कैमरा तो पहले जरूर चेक कर लें ये 4 चीज़ें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा पैसा- things to look for before buying cctv camera for home if you dont consider these point money get wasted
हाइलाइट्स
घर के लिए ऐसा सीसीटीवी कैमरा लें जिसकी रेंज कम से कम 20-25 मीटर हो.ऐसा कैमरा खरीदें जो SD कार्ड ऑफर के साथ ही आते हों.
घर पर अगर आपके मां-बाप अकेले रहते हैं तो उनकी सेफ्टी, सिक्योरिटी की फिक्र रहती है. कई लोग चाहते हैं कि घर पर CCTV कैमरा लगा दिया जाए तो ऑफिस या किसी काम से बाहर चले भी जाएं तो घर पर नज़र रखा जा सके. इसके अलावा अगर आप अकेले रहते हैं तो घर की सिक्योरिटी के लिए भी जरूरी हो जाता है कि नजर रखा जाए. CCTV पहले सिर्फ दुकानों, मॉल जैसे पब्लिक एरिया में लगाया जाता था, लेकिन अब लोग इसे घर पर भी लगवाने लगे हैं. ऐसे में ये जरूरी होता है कि किस तरह का सिक्योरिटी कैमरा लगाया जाए जिससे पैसे बर्बाद न हों.
आइए जानते हैं कि अगर आपको भी घर के लिए CCTV लगवाना है तो किन चीज़ों को जरूर देख लेना जरूरी होता है.
कैमरा रेंज- घर के लिए ऐसा सीसीटीवी कैमरा लें जिसकी रेंज कम से कम 20-25 मीटर हो. रेंज जितनी ज्यादा होगी. अगर रेंज अच्छी होगी तो दूर की चीज़ों को पकड़ना आसान हो जाता है. रेंज इमेज सेंसर के साइज़ के साथ-साथ लेंस की फोकल लेंथ पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
वीडियो क्वालिटी- बेस्ट CCTV कैमरा की वीडियो 720p और 1080p रेजोलूशन के साथ आता है. आपको पता होना चाहिए कि जितना ज़्यादा रेजोलूशन होगा उतनी बेहतर वीडियो क्वालिटी होगी. इसलिए जरूरी है कैमरा क्वालिटी की जांच कर लें, ताकि जो कैमरा आप खरीद रहे हैं उसमें आपके पैसे बर्बाद न हों.
SD कार्ड स्लॉट- CCTV कैमरे आमतौर पर इनबिल्ट SD कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं. रिकॉर्डिंग के लिए यूजर्स को 32GB, 64GB या 128GB मिल सकता है. कुछ सस्ते सीसीटीवी कैमरे इंटरनल स्टोरेज नहीं दी जाती है. इसलिए ऐसा कैमरा खरीदें जो SD कार्ड ऑफर करते हों.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
मोशन सेंसर- अगर आप थोड़ा सा एक्सट्रा खर्च कर सकते हैं तो ऐसा CCTV खरीदें जो कैमरे मोशन सेंसर प्रदान करते हों. भले ऐसे कैमरों की कीमत बाकी की तुलना में थोड़ी ज़्यादा होती है, लेकिन ये सेंसर किसी भी गैरजरूरी साउंड या हरकत का पता लगा सकते हैं और ऐप के जरिए यूज़र्स को अलर्ट कर सकते हैं.
Tags: CCTV, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:51 IST