‘हीरामंडी’ के बाद ‘इंशाअल्लाह’ पर काम करना चाहते हैं भंसाली! बरसों पहले किया था ऐलान, डब्बाबंद हो गई थी फिल्म
नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ इन दिनों हर तरफ छाई हुई है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद अब संजय लीला भंसाली अपनी पुरानी फिल्मों पर काम करने को तैयार हैं. निर्देशक ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी पुरानी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ और सुधीर लुधियानवी की बायोपिक बनाने के बारे में बात की. संजय लीला भंसाली ने पिंकविला संग बातचीत के दौरान फिल्में बनाने का अपना अनुभव साझा किया.
वह कहते हैं कि वह तभी फिल्में बनाते हैं जब उन्हें अंदर से फिल्म बनाने की इच्छा उत्पन्न होती है. भंसाली ने आगे कहा, ‘अब, जैसे ही चौथी, पांचवीं और छठी फिल्म सामने आएगी, आपको सब पता चल जाएगा. अभी मैं बता नहीं सकता कि मैं अगली कौन सी फिल्म पर काम करूंगा, मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं क्या बनाऊंगा, कब बनाऊंगा.’
वह आगे कहते हैं, ‘ यह एक बहुत ही सहज निर्णय है कि मैं गंगूबाई बनाऊंगा, और अचानक, मैं स्क्रिप्ट डालता हूं और कहता हूं कि अब मैं ‘राम लीला’ बनाऊंगा’. हो सकता है कि मैं अचानक ही ‘इंशाल्लाह’ बनाना चाहूं. यह फिल्म निर्माता की आंतरिक पुकार के बारे में है, वह आंतरिक पुकार जो अंदर से आती है कि ‘ये फिल्म बनाओ’.
हर प्रोजेक्ट को दिल से बनाते हैंं भंसालीसंजय लीला भंसाली आगे कहते हैं, ‘जब मैं प्रोजेक्ट पर पूरी तरह से काम करता हूं तो उसे ऐसे बनाता हूं जैसे ये फिल्म मेरे लिए सबसे जरूरी है. मैं इसमें पूरी जान झोंक देता हूं. मैं चाहता हूं हर एक चीज ठीक हो, मैं सिर्फ इसलिए फिल्म नहीं बना सकता कि स्क्रिप्ट अच्छी है या स्टारकास्ट अच्छी होगी’.
14 साल से बनाना चाहते थे ‘हीरामंडी’अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘हीरामंडी’ के बारे में बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा कि वह 14 साल से इस शो की तैयारी में जुटे थे और 18 साल से वह इसे बनाने का सपना देख रहे थे और अब वह खुश हैं कि आखिरकार उन्होंने इस सीरीज को बनाया.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 13:28 IST