‘सावधान हो जाओ मुन्नी’, अंधेरी रातों में दहशत मचाने आ गया है ‘मुंजया’, खौफनाक टीजर देख बंद कर लेंगे आंखें
नई दिल्ली. साल 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ (Stree) दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी. सुपरनैचुरल इस फिल्म फिल्म श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी ,अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब इस फिल्म के सफलता के करीब 5 साल बाद निर्माता दिनेश विजान एक और हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो सिर्फ दहशत मचाने के साथ ही साथ लोगों को हंसा-हंसा के पागल कर देगा. आने वाली इस नई फिल्म का नाम है ‘मुंजया’ (Munjya).
आने वाली Munjya का टीजर जारी करते हुए मेकर्स ने दर्शकों को गुड न्यूज दिया है. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘मुंजया’ जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. CGI (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज) के जरिए इस टीजर को बेहद ही खौफनाक तरीके से बनाया गया है. टीजर देख लग रहा है कि इस बार मुन्नी पर कहर बरपने वाला है. क्योंकि जंगल में छिपा खौफनाक Munjya सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ का दीवान है. वह इस गाने को सुनकर ही जंगल से शहर में आता है और इस गाना के बंद करते ही वह लोगों का जान ले लेता है. जारी हुए टीजर में साफ शब्दों में लिखा है ‘सावधान हो जाओ मुन्नी’.
Munjya फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. फिल्म में शरवरी वाघ लीड एक्टर हैं. उनके अलावा अभिनेता अभय वर्मा, मोना और एस सत्यराज भी हैं. यह फिल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि शरवरी वाघ फिल्मों में नई हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. साल 2021 में रिलीज हुई बंटी और बबली 2 में शरवरी ने अहम किरदार निभाया. यह उनकी पहली फिल्म थी जो फ्लॉप साबित हुई थी. अब देखना है कि आने वाली इस हॉरर कॉमेडी से वह क्या छाप छोड़ने वाली हैं.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 15:27 IST