Rajasthan
तपती धरती…सूरज की उगलती आग और चारों ओर अंगारे, संत इसलिए कर रहे तपस्या
आस्था से भरपूर ये तपस्या भीषण गर्मी पर भारी पड़ रही है. भुसावर व वैर उपखण्ड क्षेत्र से गुजरने वाली बाणगंगा नदी और उसके किनारे बसे गांवों के आसपास संत अग्नि तपस्या कर रहे हैं. गांव जहानपुर के चारागाह भूमि पर अग्नि तप कर रहे संत मानदास महाराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में अग्नि तप व जल तप आदि तपो को कठोर तप माना गया है.