Tech

एंड्रॉयड यूज़र्स को सरकार ने दी चेतावनी, कर लें ये काम नहीं तो हैकर के हाथ लग जाएगा फोन!- government issues warning to android users high risk in phone hackers can attack do this for safety

अगर आप एंड्रॉइड यूज़र हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है. भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने एंड्रॉयड में ‘हाई’ सिक्योरिटी रिस्क के बारे में चेतावनी जारी की है. टीम इस बात पर जोर देते हुए बताया है कि इससे हैकर को संवेदनशील जानकारी हासिल करने और यूज़र्स के फोन पर मनमाना कोड फिट करने की अनुमति देने की क्षमता मिल जाती है.

मालूम चला है कि ये खामियां एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13 और 14 में पाई जाती हैं. इसका मतलब यह है कि भले ही आपके पास लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन इस्तेमाल करते हों, लेकिन आप इन जोखिमों से मुक्त नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए फोन, 15%, 30% या 50% पर? सालों से मोबाइल चलाने वाले भी कर रहे हैं गलती

सीईआरटी-इन (CERT-In) का कहना है कि फ्रेमवर्क, सिस्टम, आर्म कंपोनेन्ट और मीडियाटेक कंपोनेन्ट, UniSoc कंपोनेन्ट, क्वालकॉम कंपोनेन्ट और क्वालकॉम क्लोज-सोर्स कंपोनेन्ट के अंदर कई खामियां मौजूद हैं.

कैसे सेफ रखें डिवाइस?अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए, आपको इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए एंड्रॉयड ‘2024-02-05 या उसके बाद के सिक्योरिटी पैच लेवल’ की आवश्यकता होगी. इसलिए, जब आपके डिवाइस का OEM अपडेट जारी करता है, तो बस लेटेस्ट उपलब्ध अपडेट डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें-फोन पर बात करते हुए भूलकर भी न करना ये 3 गलतियां, पता भी नहीं चलता और हैकर्स उड़ा देते हैं सारे पैसे

CERT-In ने इन खामियों के कोड को लिस्ट किया है. आइए जानते हैं कि वह कोड कौन से हैं. CVE-2023-32841, CVE-2023-32842, CVE-2023-32843, CVE-2023-33046, CVE-2023-33049, CVE-2023-33057, CVE-2023-33058, CVE-2023-33060, CVE-2023-33072, CVE-2023-33076, CVE-2023-40093, CVE-2023-40122, CVE-2023-43513, CVE-2023-43516, CVE-2023-43518, CVE-2023-43519, CVE-2023-43520, CVE-2023-43522, CVE-2023-43523,CVE-2023-43533, CVE-2023-43534, CVE-2023-43536, CVE-2023-49667, CVE-2023-49668, CVE-2023-5091, CVE-2023-5249, CVE-2023-5643, CVE-2024-0014, CVE-2024-0029, CVE-2024-0030, CVE-2024-0031, CVE-2024-0032, CVE-2024-0033, CVE-2024-0034, CVE-2024-0035, CVE-2024-0036, CVE-2024-0037, CVE-2024-0038, CVE-2024-0040, CVE-2024-0041, CVE-2024-20003, CVE-2024-20006, CVE-2024-20007, CVE-2024-20009, CVE-2024-20010, CVE-2024-20011.

एडिशनल सेफ्टी भी जरूरीइसके अलावा ये भी कहा गया है कि सेफ रहने के लिए अडिशनल सिक्योरिटी की सलाह दी जाती है, इसके लिए आपको फोन में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट कर लेना चाहिए. साथ ही कठीन पासकोड का इस्तेमाल करें, ताकि फोन सिक्योर रहे.

Tags: Cyber Attack, Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 10:37 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj