World
धरती की सबसे बदतर जगह! जहां एक पल भी टिकना मुश्किल, कहते हैं नरक का द्वार
धरती पर एक से एक अजीब और रहस्यमयी जगह हैं, जो हमें आश्चर्य से भर देती हैं. लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जिसे नरक का द्वार कहते हैं. इसे दुनिया की सबसे बदतर जगहों में गिना जाता है. क्योंकि यहां सालभर आसमान से ‘आग’ बरसती रहती है. फिर भी हजारों लोग रहते हैं.