गांधी-अंबेडकर बहस पर क्या बोलीं जाह्नवी कपूर? कहा- ‘स्कूल में नहीं हुई पढ़ाई, घर में जातिवाद पर…’
मुंबई. जाह्नवी कपूर जल्द ही राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगी. फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. हाल में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें उनकी अदाकारी और फिल्म के कॉन्सेप्ट को काफी सराहा जा रहा है. फिल्म के लिए जाह्नवी हाल ही में दिल्ली में आईं. वह फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने देश में फैले जातिवाद के बारे में बात की. हैरानी तो तब हुई, जब उन्होंने महात्मा गांधी और डा. भीमराव अंबेडकर के बारे में बात की.
जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर और गांधी के डिस्कोर्स को लेकर बात कर रही हैं. यह वीडियो द लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू का है. जाह्नवी वीडियो में कहती हैं, “मुझे लगता है कि अंबेडकर और गांधी के बीच बहस बहुत दिलचस्प है. यह सिर्फ इस बात पर बहस है कि वे किस चीज के लिए खड़े हैं और किसी एक खास टॉपिक पर समय के साथ उनके विचार कैसे बदलते रहे या उन्होंने एक-दूसरे को कैसे प्रभावित किया.”
Janhvi Kapoor, beauty with brain. pic.twitter.com/8KkT7Wm4Gx
— Prayag (@theprayagtiwari) May 24, 2024