Rajasthan
सिर्फ 1 महीने बाजार में दिखता है ये फल, फायदे इतने कि सेब-अनार भी फेल..
गर्मियों के मौसम में आने वाले इस फल का नाम आलूबुखारा है. गर्मी में मुश्किल से यह फल 1 महीने ही बाजार में बिकता है. गर्मियों का यह फल राजा होता है और शरीर को होने वाले फायदों में यह फल सेब-अनार से भी आगे होता है.