Panchayat 3 को फ्री में देखने के लिए अपनाएं ये तरीका, अलग से नहीं लेना पड़ेगा Amazon Prime सब्सक्रिप्शन- How to watch Panchayat 3 for free on amazon prime without additional subscription free prime video with jio airtel vi plan

Panchayat सीज़न 3 का इंतजार आखिकार खत्म हो चुका है, और इसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है. पिछले साल सीजन 2 के खत्म होने के बाद से ही लोगों के मन में गांव फुलेरा को लेकर कई सवाल चल रहे थे. पंचायत के सचिव जी (अभिषेक त्रिपाठी) का ट्रांसफर हुआ या नहीं या फिर प्रधान जी, विकास और प्रहलाद के सामने और क्या चुनौतियां आने वाली हैं, इसका पता तो इस खास वेब सीरीज़ को देख कर ही पता चलेगा. इस सीरीज़ को देखने के लिए आपके पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. वैसे तो अमेज़न खुद भी कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है.
लेकिन टेलीकॉम कंपनियां के कुछ रिचार्ज प्लान के साथ प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है. आइए जानते हैं कि किन रिचार्ज के साथ फ्री में मिल जाएगा अमेज़न प्राइम.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
Jio के प्लान में मिलता है फ्री Prime Video1198 रुपये वाला प्लान: जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्रीपेड प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को 18जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है. OTT के लिए प्लान में अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़्नी प्लस हॉट्स्टार, सोनी लिव, जी5 जैसे 15 OTT का फायदा मिल जाएगा. ध्यान रहे कि अमेज़न प्राइम मोबाइल एडिशन है.
फोटो: Jio
4498 रुपये वाला प्लान: जियो का ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को 15 OTT का फायदा दिया जाता है, जिसमें अमेज़न प्राइम भी शामिल है. अमेज़न प्राइम का फायदा इस प्लान के साथ 1 साल के लिए मोबाइल एडिशन के तौर पर मिलेगा. प्लान में 78 जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
जियो के 857 रुपये वाले प्लान के साथ भी 84 दिनों के लिए प्राइम वीडिया का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. वहीं कंपनी के 3227 रुपये वाले जियो प्लान में 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
फोटो: Airtel
Airtel का प्राइम वीडियो प्लान699 रुपये वाला प्लान- एयरटेल के 699 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें हर दिन 3जीबी डेटा मिलता है. खास बात ये है कि प्लान में 56 दिन के लिए प्राइम मेंबरशिप भी दी जाती है.
999 रुपये वाला प्लान- एयरटेल के इस प्लान के साथ हर 2.5जीबी डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है, और ग्राहकों को इस प्लान के साथ 84 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाती है.
फोटो: Vodafone Idea
Vi के प्राइम वीडियो वाले प्लान701 रुपये का प्लान- वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए मिलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000SMS का फायदा दिया जाता है.
1101 रुपये वाला प्लान- Vi के इस प्लान में अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए दिया जाता है. इसके अलावा प्लान में और भी कई फायदे दिए जाते हैं.
Tags: Amazon Prime, Bharti Airtel Ltd, Reliance Jio
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 11:39 IST