अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी का गढ़ बना राजस्थान, 10 दिन में पकड़ा 35 करोड़ का ड्रग्स, पुलिस खुद चौंक गई

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान अफीम डोडा और पोस्त की तस्करी का गढ़ बन गया है. राजस्थान पुलिस ने बीते महज 10 दिनों में प्रदेशभर से 35 करोड़ का अफीम डोडा पोस्त और अन्य ड्रग्स बरामद किए हैं. यह आंकड़ा देखकर पुलिस खुद हैरान है. इन 10 दिनों में सूबे के सभी जिला पुलिस के साथ एजीटीएफ और क्राइम ब्रांच टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए तस्करी से जुड़े 476 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात है कि तस्करों की ओर से प्रदेश में नशे के नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को पेडलर्स के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
दरअसल राजस्थान में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण और इसकी समाप्ति के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में बीते 15 मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीजीपी उत्कल रंजन साहू और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक प्रदेशभर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के 445 केस दर्ज किए गए हैं.
अभियान में पकड़ी गई है नशे की यह खेपइनमें 476 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 34.97 करोड़ रुपये का 14.58 लाख किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस अभियान के तहत प्रदेश में 14.55 लाख किलो डोडा पोस्त, 1411 किलो डोडा, 197 किलो गांजा, 31 किलो गांजे के पौधे, 36 किलो अफीम, 9.7 किलो स्मैक, 3 किलो अफीम का दूध और 2.5 किलोग्राम हेरोइन सहित 7.96 किलो अन्य साइकॉट्रॉपिक पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है.
मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल से हो रही है तस्करीराजस्थान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों की मानें तो पुलिस गिरफ्त में आए तस्करों से पूछताछ में सामने आया कि ज्यादातर मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कुछ जिलों से अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इनमें तस्कर बेहद शातिर तरीके से खाद्य सामग्री या अन्य किसी सामान की आड़ में उनके कार्टनों के बीच चोरी छिपे तरीके से नशे की खेप की तस्करी कर एक राज्य से दूसरे राज्य में भेज रहे हैं. इसके लिए राजस्थान के रूट का भी इस्तेमाल हो रहा है.
स्कूल, कॉलेजों व हॉस्टल्स के आसपास बिक रहा है नशापुलिस की जांच में सामने आया कि स्कूल, कॉलेजों व हॉस्टल्स के आसपास संचालित डेयरी बूथ, पान की दुकान या चाय की थड़ी पर भी मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है. इसी वजह से इस अभियान में जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों के अलावा जीआरपी अजमेर एवं जोधपुर सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उनके क्षेत्र में संचालित थडियों व चाय की दुकानों, डेयरी बूथ के आसपास सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं. इन पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में बीट कांस्टेबल, बीट प्रभारी और थानाधिकारी की इस अभियान में जिम्मेदारी तय करते हुए ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 16:58 IST