सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कोच पर दिया अहम बयान, बोले- मैं भारतीय पक्ष में हूं, अगर गौतम गंभीर ने…
मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में कोलताका नाइटराइडर्स की टीम को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का नाम भारतीय टीम का कोच बनने की रेस में आगे चल रहा है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद पर किसी भारतीय को नियुक्त करने का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि अगर गौतम गंभीर ने इसके लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे.
गांगुली ने कहा, ‘‘मैं भारतीय कोच के पक्ष में हूं. अगर गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे.’’
भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व बल्लेबाज गंभीर के मार्गदर्शक रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल में 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता. गंभीर को भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी हाल में संकेत दिए थे कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी.
शाह ने कहा था, ‘‘राष्ट्रीय टीम के लिए उपयुक्त कोच ढूंढने की गहन प्रक्रिया है. हम ऐसे व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट संरचना की अच्छी समझ हो और जो इससे गुजरकर आगे बढ़े हों.’’
गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास विश्व कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है. भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा. इस टीम में काफी प्रतिभा है.’’
Tags: Gautam gambhir, Sourav Ganguly
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:08 IST