National

Ram Mandir Ayodhya Ram lalla Pran Pratishtha PM Modi RSS Chief consecation – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है.
रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की.

नई दिल्ली. अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, जिसके बाद भगवान राम गर्भगृह में विराजमान हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे. पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद मंगल ध्वनि के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

5 साल पुरानी रामलला की भव्य 51 इंच ऊंची प्रतिमा का आखिरकार दुनिया के सामने अनावरण किया गया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर शंखनाद से गूंज उठा, वहीं मंदिर पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई.

ये भी पढ़ें- कौन हैं यह डोम राजा, जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के साथ बनेंगे यजमान

राम मंदिर के लिए देशभर के लोगों ने दिया दान
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशभर में लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम के लिए उपहार ना आए हों. एक बानगी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए घंटा कासगंज से आया तो नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है. गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर से पहुंची तो ग्रेनाइट तेलांगाना से आया. पत्थर राजस्थान के भरतपुर से पहुंचा तो दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट से. उस दरवाजे पर पर सोने और डायमंड का काम मुंबई के एक व्यापारी का है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं चंपत राय? जानें क्यों मिली राम मंदिर निर्माण की इतनी बड़ी जिम्मेदारी

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर के गर्भगृह में विराजे रामलला, पीएम मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा

जिन्होंने बनाया वो मैसूर के हैं. गरुण की मूर्ति राजस्थान के कलाकार ने बनाई है. लकड़ी के काम के कारीगर कन्याकुमारी के हैं और कपड़े और भगवान के वस्त्र दिल्ली के एक युवक मनीष त्रिपाठी ने बनाए. आभूषण लखनऊ से बनवाए गए हैं. इनकी नक्काशी राजस्थान में हुई है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से राम मंदिर के लिए समर्पण ना आया हो.

Tags: Ayodhya ram mandir, PM Modi, Ram Mandir

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj