जयपुर में धोखेबाज प्रेमी की रासलीला,शादी करने का वादा कर 6 साल करता रहा देहशोषण,सरकारी नौकरी लगी तो उसे छोड़ भागा

निराला समाज टीम जयपुर।

बजाज नगर इलाके में शादी का झांसा देकर आरोपी प्रेमी ने 6 साल तक युवती से रेप किया।
जयपुर में धोखेबाज प्रेमी के शादी का झांसा देकर एक युवती से रासलीला करते हुए ब्लात्कार करने का मामला सामने आया है। शादी करने का वादा कर आरोपी प्रेमी पिछले 6 साल तक देहशोषण करता रहा है। सरकारी नौकरी लगने पर धोखा देकर उसे छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसएचओ (बजाज नगर) रणसिंह के हाथ है और वे स्वयं जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि टोंक निवासी 24 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल 2018 में प्रोग्राम में उसकी मुलाकात दौसा निवासी अभय मीणा से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद आरोपी ने शादी करने का ऑफर दिया। जयपुर में पढ़ने आने पर वह भी जयपुर स्टडी के लिए आ गया। होटल में मिलने बुलाकर आरोपी ने रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया।
शादी करने का झांसा देकर 6 साल तक होटल में ले जाकर उसका देहशोषण करने लगा। शादी करने की कहने पर जॉब लगने के बाद परिवार से बात करने की कहकर धोखे में रखा। बिहार में स्टेशन मास्टर की जॉब लगने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।