There is a possibility of relief from scorching heat in Rajasthan today, it may rain in these areas

जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में पिछले तीन दिन से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर, कोटा, भरतपुर, बाड़मेर,जोधपुर सहित अनेक जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. तेज गर्मी के कारण बुधवार को कई जिलों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर और बीकानेर संभाग में आज से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा.
इसके अलावा दक्षिणी राजस्थान के झालावाड़, बारां के एरिया में दोपहर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं आंधी चलने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.
जयपुर में गर्मी तेजपिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज हुआ. इसके अलावा सीकर, जयपुर, दौसा समेत कई शहरों में दिन में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी तेज रही. पूर्वी राजस्थान के जिलों में कल दोपहर में लू भी चली. अलवर, कोटा, धौलपुर, बारां, हनुमानगढ़, करौली, फतेहपुर, गंगानगर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
आज से बारिश की संभावनामौसम विभाग के अनुसार 6-7 जून को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर के आसपास धूल भरी हवा चल सकती है. यहां दोपहर बाद 30-40KM की स्पीड से तेज हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छा सकते है और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तूफानी बारिश अथवा बूंदाबांदी हाे सकती है.
मॉनसून के पहले खूब सताएगी गर्मी, आज 6 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
8 जून को इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ़ और उनके आसपास के जिलों में देखने को मिल सकता है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 09:01 IST