लकी अली ने IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, पति भी फंसे, सिंगर ने कराई शिकायत दर्ज
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर लकी अली ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्टर का दावा है कि अधिकारी, उनके पति और उनके रिश्तेदार जमीन पर अवैध कब्जे के गुनहगार हैं. सिंगर ने कर्नाटक लोकायुक्त से अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी एक प्रति उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
सिंगर ने अपनी पोस्ट में बेंगलुरु में जमीन हड़पने में कथित तौर पर शामिल सभी व्यक्तियों के नाम शामिल किए हैं. लकी का दावा है कि यह उनकी जमीन है. लकी अली की मानें, तो रोहिणी सिंधुरी, उनके पति और उनके ‘ब्रदर इन लॉ’ ने मिलकर राज्य मशीनरी और धन का इस्तेमाल करके उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है. गौरतलब है कि सिंगर ने पहले भी घटना की शिकायत दर्ज कराई है. लकी अली ने 2022 में आरोप लगाया था कि बेंगलुरु के केंचनहल्ली येलाहंका में स्थित उनके ट्रस्ट की प्रोपर्टी पर भू-माफिया कब्जा कर रही है.
लकी अली ने जमीन मामले में पहले भी शिकायत की थी.
लकी अली की जमीन पर भू-माफिया की नजर?लकी अली ने तब कई ट्वीट्स करके खुलासा किया था कि वे जब देश से बाहर थे, तब उनहोंने शहर के डीजीपी से मामले पर गौर देखने का अनुरोध किया था. सिंगर ने दावा किया कि भू-माफिया उनके खेत में अवैध रूप से दाखिल होने के लिए एक आईएएस अधिकारी की मदद मांग रहे हैं, लेकिन उनके पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए संबंधित दस्तावेज नहीं हैं.
(फोटो साभार: X@luckyali)
लकी अली ने जब की शिकायतलकी अली ने तब प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘प्रिय सर, मैं मकसूद महमूद अली हूं, दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली का बेटा हूं. लोग मुझे लकी अली के नाम से भी जानते हैं. मैं फिलहाल काम के सिलसिले में दुबई में हूं, इसलिए यह जरूरी है कि मेरा खेत जो कि केंचनहल्ली येलाहंका में स्थित एक ट्रस्ट की संपत्ति है, उस पर बैंगलुरु भू-माफिया से जुड़े सुधीर रेड्डी (और मधु रेड्डी) अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं. वे रोहिणी सिंधुरी नाम की एक आईएएस अधिकारी की मदद से राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे जबरन और अवैध रूप से मेरे खेत के अंदर घुस रहे हैं और जरूरी दस्तावेज दिखाने से इनकार कर रहे हैं.’
Tags: Lucky Ali
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 14:05 IST