विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने जैस्मिन संग क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी, सामने आई कपल की वेडिंग फोटो
नई दिल्ली. बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी रचा ली है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सिद्धार्थ अपना घर बसाने वाले हैं. अब कपल की वेडिंग की तस्वीर भी सामने आ गई हैं. जैस्मिन ने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ माल्या के साथ अपनी शादी की फोटो की झलक दिखाई है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि व्हाइट गाउन में जैस्मीन बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, सिद्धार्थ क्लासिक ब्लैक ट्राउजर पहने हुए दिखे, जिसे उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक बो पेयर किया है. मेहमानों को दोनों की शादी का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही जैस्मिन ने अपनी वेडिंग रिंग की झलक भी दिखाई है. तस्वीर में कपल अपनी-अपनी वेडिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन की शादी की फोटो. (फोटो साभार: Instagram@jassofiaa)
सिद्धार्थ माल्या ने दी थी अपनी शादी की जानकारीइससे पहले सिद्धार्थ माल्या ने जैस्मीन के साथ अपनी शादी की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट फोटो पोस्ट की थी. तस्वीर में सिद्धार्थ गुलाबी कलर की पैंट के साथ सफेद टक्सीडो पहने दिखे, जबकि उनकी होने वाली पत्नी जैस्मिन ने सफेद रंग की फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं. सिद्धार्थ माल्या ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी शादी का हफ्ता शुरू हो गया’.
कपल ने अपनी-अपनी वेडिंग रिंग की दिखाई झलक. (फोटो साभार: Instagram@jassofiaa)
पिछले साल सिद्धार्थ ने गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोजबताते चलें कि सिद्धार्थ माल्या ने साल 2023 में जैस्मिन को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी. जैस्मीन ने एक फोटो में अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अक्टूबर में कई अन्य चीजें भी हुईं, लेकिन अब वास्तव में और कुछ भी मायने नहीं रखता है. मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे अपनी आगे की लाइफ सबसे अच्छे दोस्त के साथ बिताने का मौका मिला. इस दिन को खास बनाने में मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया .’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Vijay Mallya
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 14:06 IST