इस बड़े बांध का कार्य पूरा, पेयजल के साथ सिंचाई में भी उपयोग होगा पानी, 2.25 लाख लोगों को मिलेगा पानी-The work of this big dam in the district is completed, water will be used for irrigation along with drinking water, 2.25 lakh people will get benefit
सिरोही : जिला मुख्यालय समेत पिंडवाडा़ तहसील और भावरी-सरूपंगज शहर के अलावा 36 गांवों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जिले के देलदर तहसील में सबसे बडे़ बत्तीसा नाला बांध परियोजना का कार्य पूरा हो चुका है. इस बारिश में करीब 577 एमसीएफटी भराव क्षमता वाले इस बांध में पानी की अच्छी आवक की उम्मीद है. बांध निर्माण से पूर्व बत्तीसा नाला में आने वाला पानी बनास नदी में मिलकर बहकर गुजरात चले जाता था. वहीं जिला मुख्यालय समेत सिरोही पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र के कई गांवों में पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था.
बांध के बनने से ये समस्या दूर हो सकेगी. वर्तमान में बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग द्वारा ट्रिटमेंट प्लांट और पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं पानी का 4 गांवों में सिंचाई में भी उपयोग होगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिए गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुए थे. शीघ्र इस कार्य को भी शुरू करवाया जाएगा.
270 एमसीएफटी पेयजल में होगा उपयोग बांध परियोजना के एईएन मनीष शर्मा ने बताया कि बांध का कार्य पूरा हो गया है. सिरोही, पिंडवाड़ा, भावरी शहर और 36 गांवों को इस बांध से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. कुल 577 एमसीएफटी भराव क्षमता वाले इस बांध का 500 एमसीएफटी पानी उपयोग किया जाएगा. इसमें 270 एमसीएफटी पेयजल और शेष पानी सिंचाई में उपयोग होगा. बांध का कमांड एरिया 900 हैक्टेयर है. इसमें चार गांवों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा.
करीब सवा दो लाख लोगों को मिलेगा फायदा इस परियोजना से सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के करीब 2 लाख 15 हजार लोगों को फायदा मिलेगा. शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी जलापूर्ति से पानी की किल्लत दूर होगी. 213 करोड़ की लागत से इस बांध की घोषणा 2015-16 में की गई थी. वर्ष 2016 में 228 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी. वन विभाग की भूमि से सम्बंधित कुछ देरी की वजह से इसका कार्य देरी से शुरू हुआ था.
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 15:15 IST