National

इस सांसद का हाथ पकड़कर फ्रंट रो में ले आए अखिलेश, पत्नी, भाई और चाचा को छोड़ा पीछे, आखिर कौन है ये MP

18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में आज कई नजारे देखने को मिले. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नवनिर्वाचित सांसद सदन में शपथ ले रहे थे, वहीं विपक्षी दल मिलकर संविधान बचाने की दुहाई दे रहे थे. विपक्षी खेमे अलग ही उत्साह देखने को मिला. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के तमाम दल संसद के बाहर संविधान की प्रति हाथों में लेकर घूम रहे थे.

सबसे ज्यादा उत्साह समाजवादी पार्टी के खेमे में देखने को मिला. यहां सपा मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी 37 सांसद संसद परिसर में एकजुट दिखाई दिए. उनके साथ सपा के राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव भी थे. ये सभी सांसद हाथों में संविधान की प्रतियां लिए हुए थे. जब ये सांसद संसद भवन के अंदर जा रहे थे तो सबसे आगे अखिलेश यादव, डिंपल यादव और राम गोपाल यादव तथा अन्य महिला सांसद थीं. तभी अखिलेश यादव अपनी पत्नी और चाचा को आगे छोड़ते हुए पीछे मुड़े और तीसरी लाइन में खड़े अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाए और अपने साथ खड़ा किया. अखिलेश यादव अवेधश प्रताप का हाथ पकड़कर ही संसद भवन के अंदर गए.

अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने अवेधश प्रसाद का परिचय कराया. इतना ही नहीं जब अखिलेश कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे आदि से मिल रहे थे, तब भी उन्होंने अवधेश प्रसाद को अपने साथ रखा.

नई लोकसभा के पहले सत्र में फैजाबाद सीट से जीत कर आए सांसद अवधेश प्रसाद को अखिलेश यादव ने विशेष महत्व दिया. अपने साथ संदन में अंदर ले गए और साथवाली सीट पर बिठाया. जबकि डिंपल यादव अखिलेश के पीछे वाली सीट पर बैठी थीं.

#WATCH | Akhilesh Yadav, Dimple Yadav and all other MPs of Samajwadi Party arrived at the Parliament this morning, by carrying a copy of the Constitution of India. pic.twitter.com/eJBofV9Wwd

— ANI (@ANI) June 24, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj