लोकसभा में इशारा करते रहे राहुल गांधी, बढ़ते चले गए कांग्रेस सांसद, फिर हुआ कुछ ऐसा कि शपथ रोककर…
नई दिल्ली. अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र काफी हंगामेदार दिख रहा है. यहां सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन के बीच अभी से तकरार दिखने लगी है. फिलहाल लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. मंगलवार को शपथ ग्रहण के दौरान एक अलग ही नजारा दिखा. यहां मणिपुर से कांग्रेस के सांसद अंगोमचा विलोम अकोइजम शपथ लेने के लिए जा रहे थे. तब सदन में कई विपक्षी सांसद मणिपुर-मणिपुर की आवाज लगाने लगे.
अकोइजम जब शपथ लेने के लिए मंच की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अभिवादन करते हुए वहां से आगे बढ़ गए. इस दौरान राहुल गांधी ने एक हाथ में भारतीय संविधान की कॉपी उठा रखी थी. राहुल इस दौरान अकोइजम से संविधान की यह कॉपी साथ ले जाने को कहते हैं. हालांकि अकोइजम ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आगे मंच पर पहुंचकर शपथपत्र खोलना शुरू कर देते हैं.
INCREDIBLE SCENES FROM LOKSABHA
The opposition stood up and started chanting MANIPUR MANIPUR in chorus when its MPs came to take oath.
What a strong message sent by opposition to the people of Manipur.
The Parliament syands with them.
Goosebumps. pic.twitter.com/EUXlRSvJad
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 25, 2024