Rajasthan News Live Update: राजसमंद में मोहर्रम के जुलूस के रास्ते पर रार, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जयपुर. राजसमंद में मोहर्रम के जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद हो गया है. राजसमंद में यह विवाद केलवाड़ा और देवगढ़ में मोहर्रम के जुलूस के रास्ते को लेकर सामने आया है. दोनों जगह हिंदू संगठनों ने ताजिये का मार्ग बदलने की मांग की है. केलवाड़ा में कलेक्टर और एसपी ने इस मसले को लेकर सीएलजी बैठक भी ली लेकिन फिलहाल सहमति नहीं बन पाई है. उसके बाद गुरुवार को पुलिस ने केलवाड़ा कस्बे में फ्लैग मार्च किया.
देवगढ़ में भी विवाद को सुलझाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दोनों समुदायों की बैठक ली. केलवाड़ा और देवगढ़ दोनों जगह परंपरागत मार्ग का ड्रोन सर्वेक्षण किया गया है. जिला कलेक्टर और एसपी दोनों समुदायों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अफवाह और झूठी खबरों से दूर रहें. मोहर्रम का यह जुलूस 14 जुलाई को निकाला जाना है.
कांग्रेस के पाली विधायक भीमराज भाटी ने विधानसभा में राजस्थान के बजट की सराहना की है. उन्होंने डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी को सेल्यूट किया. भाटी ने वित्त मंत्री की ओर से पाली जिले को दी गई सौगातों पर बधाई दी. इस सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाई वहीं विपक्ष में सन्नाटा छा गया. इस दौरान सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि भीमराज जी आप हमारी तरफ आ जाइए. गर्ग की इस बात का जवाब देते हुए भाटी ने कहा कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही हूं. बुढ़ापा खराब नहीं करुंगा. इस पर सदन में इसके जमकर ठहाके लगे.
अधिक पढ़ें …