जरा सा दौड़ते ही फूल जाती है आपकी सांस? क्या यह किसी बीमारी का संकेत, डॉक्टर से समझें असली वजह

Why We Feel Breathlessness: सेहत के लिए दौड़ लगाना फायदेमंद माना जाता है, लेकिन कई लोग रनिंग के दौरान सांस फूलने की शिकायत करते हैं. रनिंग के बाद सांस फूलना तो फिर भी आम बात है, लेकिन कुछ लोग तो चलने-फिरने में भी सांस फूलने से परेशान हो जाते हैं. इतना ही नहीं, कई बार लोगों को सीढ़ियां चढ़ते वक्त भी सांस फूलने की समस्या होने लगती है. अब सवाल है कि सांस फूलना कब नॉर्मल होता है और कब इसे परेशानी समझा जाए. क्या जरा सी दौड़ लगाने से सांस फूलने लगे, तो यह किसी बीमारी का संकेत होता है. इस बारे में डॉक्टर से सच्चाई जानते हैं.
नई दिल्ली के साकेत स्थित डॉक्टर मंत्री रेस्पिरेटरी क्लीनिक के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. भगवान मंत्री ने को बताया कि दौड़ लगाने के बाद सभी लोगों को सांस फूलती है, लेकिन कुछ सेकंड्स में व्यक्ति नॉर्मल हो जाता है. अगर कुछ सेकंड्स में सांस फूलना बंद हो जाए, तो यह सामान्य बात है. हालांकि जरा सी दौड़ लगाने के बाद व्यक्ति की सांस फूलने लगे और कई मिनट तक वह परेशान रहे, तो यह लंग्स या हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है. जी हां, सांस फूलना सिर्फ लंग्स ही नहीं, बल्कि हार्ट से संबंधित बीमारियों का संकेत देती है. इन दोनों का पता लगाने के लिए कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं.
डॉक्टर भगवान मंत्री ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को सांस फूलने की परेशानी होती है और बार-बार इस समस्या का सामना करना पड़ता है, तो इस कंडीशन में इसकी वजह पता लगाने के लिए पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, चेस्ट एक्सरे या इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी की जरूरत पड़ सकती है. अधिकतर लोगों को लगता है कि सांस फूलने की समस्या लंग्स से रिलेटेड होती है, लेकिन यह अन्य किसी बीमारी की वजह से भी हो सकता है. अगर किसी व्यक्ति को कोई पुरानी बीमारी नहीं है और उसे अचानक सांस फूलने की समस्या होने लगे, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर जांच करानी चाहिए.
पल्मोनोलॉजिस्ट का मानना है कि अगर किसी को सांस फूलने की समस्या लंग्स की वजह से है, तो यह अस्थमा, क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) या इंटरस्टिशियल लंग्स डिजीज का संकेत हो सकता है. इसका पता लगाने के लिए स्पाइरोमेट्री टेस्ट किया जाता है. स्पाइरोमेट्री टेस्ट के जरिए बीमारी होने से कई साल पहले ही लंग्स डिजीज का पता लगाया जा सकता है. सभी लोगों को साल या दो साल में यह टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. इस टेस्ट की कीमत 500 से 1000 रुपये के आसपास होती है. अगर आपको सांस फूलने की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर यह जांच करवानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- शरीर को हिलाकर रख देगी इस विटामिन की कमी, चलते-फिरते आएंगे चक्कर, नजरअंदाज न करें ये 5 संकेत
Tags: Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 15:47 IST