उदयपुर में आयोजित हो रहा ओलंपिक फेस्टिवल, जानें क्या कुछ होगा खास, आप भी ले सकते है फ्री एंट्री

उदयपुर. उदयपुर के धरोहर संस्थान की ओर से थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर ओलंपिक फेस्टिवल का आयोजन भी होगा, जिसमें ओलंपिक गेम्स को नि:शुल्क दिखाया जाएगा. कई तरीके की खास एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आयोजन यहां होने जा रहा है. इसके लिए भी थर्ड स्पेस की ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं.
धरोहर संस्थान के सीईओ केतन भट्ट ने बताया कि इस ओलंपिक फेस्टिवल का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक किया जाएगा. जिसमें हर वीकएंड पर कुछ ना कुछ अलग एक्टिविटीज होगी, इसमें खेलों के प्रति लोगों को छोड़ने के लिए कई ओलिंपिक खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है. जो अपने एक्सपीरियंस शहर वासियों के साथ शेयर करेंगे.
बड़े स्क्रीन पर ओलंपिक खेलों का मज़ा मिलेगी यहांकेतन भट्ट ने बताया कि देश और शहर के प्रसिद्ध खिलाडिय़ों के साथ अनेक विषयों पर परिचर्चाओं का आयोजन किया गया है.भारत के लिए ओलंपिक में खेल चुके खिलाडिय़ों, उदयपुर के सम्मानित कोच और उदयपुर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के साथ हर शनिवार को होंगी.ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए थर्ड स्पेस में फैन ज़ोन भी बनाया जा रहा है.
ओलंपिक खेलों के प्रति किया जाएगा जागरुकरोहित जानी ने बताया कि इसके अलावा विज़िटर्स के लिए ओलंपिक के इतिहास से संबंधित एक रोचक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. फेस्टिवल की शुरुआत 26 जुलाई सुबह पांच किलोमीटर मैराथन से खेलों से संबंधित विभिन्न प्रसिद्ध फि़ल्मों का आमजन के लिये बहुत कम दरों पर प्रदर्शन भी किया जाएग. साथ ही स्कूलों के लिये ये फि़ल्में नि:शुल्क दिखाई जायेंगी. इस ओलंपिक फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों में ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि जगाना है.
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 15:51 IST