Rajasthan

 rainy season, the risk of many diseases increases in animals, remember to get this vaccine.. otherwise there may be animal loss

मोहित शर्मा/ करौली:- अगर आप एक पशुपालक हैं, तो इन दिनों होने वाली मानसूनी बारिश आपके लिए आपात भी बन सकती है. दरअसल मानसूनी मौसम में दुधारू पशुओं को कई तरह की मौसम की बीमारियों का खतरा बना रहता है. खासतौर से यह बीमारी गाय, भैंस, भेड़ और बकरी जैसे छोटे पशुओं में सबसे ज्यादा इस मौसम में फैलती है. अगर समय रहते हुए इनका उपचार नहीं किया जाए, तो पशुहानि भी हो सकती है. ऐसे में इस मानसूनी मौसम में अपने पशुओं का ख्याल रखने के लिए पशुपालकों को सतर्क रहने की भी जरूरत है. इस बारिश के मौसम में गाय, भैंस सहित अन्य दुधारू पशुओं की सेहत का ख्याल रखने के लिए एक खास टीका लगवाना भी बहुत आवश्यक है.

जरूर करवाएं ये टीकाकरणपशु पालन विभाग करौली के संयुक्त निदेशक डॉ. गंगा सहाय मीणा ने लोकल18 को बताया कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है. अतः गाय व भैंस वंश को गलघोटू का टीकाकरण अगर नहीं करवाया है, तो टीकाकरण अवश्य करवाएं. छोटे पशु, जैसे- भेड़ व बकरियों में इस समय होने वाली बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण लगाने, कृमि नाशक दवा पिलाने और कोई भी पशु के बीमार होने पर तुरंत अपने नजदीकी संस्था प्रभारी से सम्पर्क करें, ताकि पशुहानि ना हो.

जू और कलीली से ऐसे करें बचावसंयुक्त निदेशक ने Local18 को आगे बताया कि साथ ही साथ सभी पशुपालक छोटे पशुओं में जू व कलीली से फैलने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए अपने बाड़े में साइपरमेथ्रीन का भी स्प्रे कराएं और किसी भी क्षेत्र में बीमारी फैलने की स्थिति में अपने पशुओं के चारे पानी के स्थान को भी तुरंत बदल दें.

Tags: Animal Farming, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 17:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj