Entertainment
1995 से 2002 के बीच, बॉबी देओल की इन 6 फिल्मों ने मारी थी ऐसी दहाड़, दहल गया था बॉक्स ऑफिस

03
गुप्त (1997): यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन राजीव राय ने किया था. इसमें बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला ने अभिनय किया था. साथ ही राज बब्बर, ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, दलीप ताहिल, प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, शरत सक्सेना, मुकेश ऋषि और प्रिया तेंदुलकर भी सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म भी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.