भीलवाड़ा के 4 तैराक खिलाड़ी राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में लेंगे भाग, गोल्ड जितने की तैयारी

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा अब खेल जगत में अपना विभिन्न स्तर पर लोहा गर्म कर रहा हैं, जिले के खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भीलवाड़ा को कई पदक हासिल करवाए हैं. इसके तहत भीलवाड़ा को तैराक स्टेट लेवल प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जिताने अनोखा मौका आया हैं. राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा तरणताल के 4 तैराक भाग लेंगे.
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तैराकी प्रशिक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत आगामी दिनों के 26 से 28 जुलाई तक कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद पर नियमित अभ्यासरत 4 तैराक जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.
यह 4 तैराक खेलेंगे स्टेट लेवलजिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तैराकी प्रशिक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि भीलवाड़ा के स्वामी विवेकानंद के भास्कर पालीवाल, शुभम गांछा व शिवदेव सिंह राणावत बालक वर्ग में इसके साथ ही अवंतिका ओझा बालिका वर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे. इस अवसर पर सह प्रशिक्षक छगन लाल खटीक स्विमर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव राकेश पालीवाल अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी कोषाध्यक्ष धनराज गांछा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, कमल सिंह राणावत, अब्बास अली कायमखानी एवं अन्य सभी सदस्यों ने उनकी सफलता शुभकामनाएं दी हैं.
गोल्ड जितने की तैयारीतैराकी प्रशिक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत ने लोकल 18 से ख़ास बात करते हुए कि भीलवाड़ा जिले के तैराक खिलाड़ियों ने भीलवाड़ा को स्टेट और नेशनल लेवल पर कई पदक जीतवा कर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया हैं इसको देखते हुए सभी खिलाड़ियों ने तैयारियां पूरी करली हैं और दिन रात एक करके प्रक्टिस की जा रही हैं ताकि राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का नाम स्वर्ण अक्षरों के लिखा जा सके.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:18 IST