Entertainment
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म नहीं’, जब कई हीरोइनों ने मूवी करने से किया इनकार, जया बच्चन ने दिया साथ, संवर गया करियर
05
जया बच्चन ने कहा था- ‘जब भी मैं हमारी शादी की ओर देखती हूं, मैं यह महसूस किए बिना नहीं रह पाती कि दिन और महीने कितनी तेजी से गुजर रहे हैं. ‘जंजीर’ मई में रिलीज हुई थी और 4 जून में हमने शादी कर ली, जून में हम पति-पत्नी थे. दरअसल, जिन भी हीरोइनों को ‘जंजीर’ का ऑफर मिला, उन्होंने इसको ठुकरा दिया था. तब सलीम-जावेद ने मुझसे बात की और आगे आने के लिए कहा था. मैं झिझक रही थी, क्योंकि फिल्म में मेरा रोल बहुत लिमिटेड था. तब अमित जी ने मुझसे कहा- मुझे लगता है आप मेरे साथ काम करने में झिझक रही हैं. फिर हमारी बात हुई और मैं फिल्म के लिए मान गई.’