Rajasthan
अब नहीं भीगेगी प्यार व दुलार की राखी, डाकघर में मिल रहे वाटरप्रूफ लिफाफे
डाक विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर बहनों की ओर से भाइयों को राखी भेजने के लिए अब विशेष वाटर प्रूफ राखी लिफाफों के साथ-साथ राखी बॉक्स भी सभी डाकघरों के काउंटरों पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं.