National

मैं लड़ूंगी, मेरे पति ने कुछ… Rau’s IAS कांड पर छलका थार ड्राइवर की पत्नी का दर्द, उठाए ये गंभीर सवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मौत हो गई. एक्शन की मांग को लेकर यूपीएससी एस्पिरेंट्स् लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क से संसद तक तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला गूंज रहा है. इस बीच कोचिंग हादसे मामले में एक थार चालक को गिरफ्तार किया गया है. अब उस थार चालक की पत्नी सामने आई है. थार ड्राइवर मनोज कथूरिया की पत्नी शिमा का कहना है कि उनके पति न तो आरोपी हैं और न ही पीड़ित. न्यूज18 से थार मालिक मनोज की पत्नी शिमा ने कहा, ‘मेरे पति कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और जिस तरह से पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है वह गलत है.’ आरोप है कि थार ड्राइवर के गाड़ी चलाने की वजह से कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरा. पुलिक का कहना है कि थार की वजह से ही कोचिंग के बेसमेंट का दरवाजा टूटा और पानी अंदर चला गया.

पत्नी शिमा कहा, ‘जिस जगह ये घटना हुई, वहां और भी लोग मौजूद थे. पुलिस वाले जब हमारे दरवाजे पर आए तो जाहिर सी बात है कि मैं और मेरे पति घबरा गए. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि कोई आपराधिक मामला नहीं बनेगा, बस पूछताछ है. उन्होंने मेरे पति को उसी गाड़ी में चलने को कहा. हमे यकीन था कि पूछताछ के बाद, जो कि बस 20 मिनट की बात थी, वो जल्दी ही वापस आ जाएंगे. लेकिन 20 मिनट बाद मेरे ससुर को मेरे पति का फोन आया कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हम सब घबरा गए. हम पुलिस स्टेशन पहुंचे. हमें बहुत देर तक पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है, क्या आरोप हैं.’

‘मेरे पति पर गंभीर धाराओं में केस’उन्होंने आगे कहा, ‘बाद में पता चला कि उन पर कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें सबसे गंभीर धारा 105 और 304 है, जो कि जमानती नहीं है. अगले दिन हमारे वकील ने कई बार FIR की कॉपी मांगी, लेकिन हर बार मना कर दिया गया. कहा गया कि यह संवेदनशील मामला है. हमें FIR की कॉपी जज के सामने पेशी के दौरान दी गई. हमारे वकील को तैयारी का भी मौका नहीं मिला. हमने वो वीडियो भी देखा है. उसमें गाड़ी उस जगह से गुजरती है तो पानी तो छिटकता है, लेकिन वहां और भी लोग खड़े हैं, जिन्हें कुछ नहीं होता.

पत्नी ने किया पति का बचावपुलिस के आरोप पर उन्होने कहा, ‘पुलिस का कहना है कि मेरे पति की गाड़ी तेज रफ्तार में थी. लेकिन अगर आप वीडियो देखें तो गाड़ी तेज नहीं है. ब्रेक लाइट लगातार जल रही थी. आप वीडियो में गाड़ी के पीछे लाल रंग की रोशनी देख सकते हैं. इसका मतलब है कि वो ब्रेक भी लगा रहे थे. ऐसे में, जब पानी कार के बोनट तक आ जाए तो कोई भी जानबूझकर ऐसी स्थिति में नहीं फंसना चाहेगा. जब उन्हें एहसास हुआ कि पानी बोनट तक आ गया है तो पीछे हटने में बहुत देर हो चुकी थी. आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता था, जो उन्होंने किया और जो कोई भी ड्राइवर करता.’

‘मेरे पति ने कुछ गलत नहीं किया’उन्होंने कहा कि हमें अदालत से उम्मीद है. मेरे पति ने कुछ गलत नहीं किया है. हमें न्यायिक प्रणाली पर भरोसा है. मुझे यकीन है कि मनोज जल्द ही बाहर आ जाएंगे. इस सवाल कि इस मामले में आपके पति मुख्य आरोपी हैं. आने वाले सालों में आपके लिए यह कितना मुश्किल होने वाला है? इस पर थार ड्राइवर मनोज की पत्नी ने कहा, ‘हम उनके नाम पर लगे दाग को मिटाने के लिए कुछ भी करेंगे. वह तो बस एक निर्दोष व्यक्ति हैं, जो उस समय सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे थे. हम जो भी कर सकते हैं करेंगे. मुझे यकीन है कि न्याय होगा.’

क्या है मामलाबता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित राव कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मनोज कथूरिया जलमग्न सड़क पर एसयूवी कार चला रहे थे, जिससे तीन मंजिला इमारत के गेट पर पानी का दबाव बढ़ा और टूट गया जिससे बेसमेंट में पानी भर गया. वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं और उनकी एसयूवी कार भी जब्त कर ली गई है.

Tags: Coaching class, Delhi news, UPSC

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 09:53 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj